आपका स्वागत है हिंदी साहित्य और लेखनकला में
आज हम योजक की परिभाषा, भेद और उदाहरण को पढ़ेंगे
१) योजक किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित समझाइए।
उत्तर - जो शब्द दो या दो से अधिक शब्दों, वाक्यांशों या वाक्यों को जोड़ने या मिलाने का कार्य करते हैं, उन्हें योजक कहते हैं। इन शब्दों को समुच्चय बोधक भी कहा जाता है।
जैसे- रीना और टीना साथ साथ खेलेंगी।
इस वाक्य में 'और' शब्द योजक है।
२) योजक शब्द के कितने भेद हैं?
उत्तर - योजक शब्दों के मुख्यत: तीन भेद हैं -
* संयोजक *विभाजक *विकल्पसूचक।
३) संयोजक योजक शब्द की परिभाषा उदाहरण सहित दीजिए।
उत्तर - जो योजक शब्द वाक्यांशों, शब्दों या वाक्यों को मिलाने या समानता बताने का काम करते हैं, संयोजक योजक शब्द कहलाते हैं। जैसे- और, तथा, एवं,व आदि।
उदाहरण- मोहन और सोहन भाई हैं।
४) विभाजक और विकल्पसूचक योजक शब्दों की परिभाषा उदाहरण सहित दीजिए।
जो योजक शब्द भेद प्रकट करते हुए भी शब्दों, वाक्यांशों या वाक्यों को मिलाएं उन्हें विभाजक कहते हैं
जैसे- परंतु, किंतु, मगर, ताकि, इसलिए, क्योंकि, लेकिन आदि।
उदाहरण- वह निर्धन है परंतु अत्यंत ईमानदार है।
जो योजक शब्द विकल्प का बोध कराते हैं, वे विकल्प सूचक कहलाते हैं। जैसे- या, अथवा, अन्यथा आदि।
उदाहरण- तुम आओगे या मैं आऊँ।
योजक वाक्य प्रयोग
तथा हम भारतवासियों को अपनी संस्कृति तथा
सभ्यता पर गर्व है।
और सुमन और कुसुम साथ साथ आएंगे
एवं केशव तथा श्यामा चिड़ियों एवं अंडों की हिफाजत करना चाहते हैं
व चिड़िया को नदी व विजन से बहुत प्यार है
तो परिश्रम करोगे तो जरूर पास हो जाओगे
परंतु वह धनी है परंतु अत्यंत क्रूर है
मगर पापा ने छोटू को उधर जाने से मना किया मगर वह ना माना।
कि पुराने जमाने के लोग सोचते थे कि अक्षरों की खोज ईश्वर ने की है
बल्कि अक्षरों की खोज ईश्वर ने नहीं बल्कि आदमी ने की है
इसलिए दूसरे ग्रह के लोग हमारे बारे में जान जाएँगे, इसलिए इस यान को हमें देखते रहना होगा।
पर नागराजन अपनी अलबम सभी को दिखाता पर हाथ ना लगाने देता।
किंतु मैंने उसे कई आवाजें दी, किंतु उसने मुड़कर ना देखा।
क्योंकि मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ, क्योंकि घर पर जरूरी काम है।
ताकि नेहरू जी इंदिरा जी को पत्र लिखा करते थे ताकि वह दुनिया के विषय में जान सकें।
अथवा तुम पढ़ो अथवा खेलने चले जाओ, पर शोन मत करो।
या उसने मुझसे पूछा, "तुम चाय लोगे या कॉफी।"
अन्यथा कुछ मेहनत कर लो, अन्यथा कुछ भी हाथ नहीं लगेगा।
लेकिन हिंदुस्तान एक बड़ा देश है, लेकिन इंग्लैंड एक छोटा-सा टापू है।
जबकि वह परीक्षा में फेल हो गया जब कि उसने बहुत मेहनत की थी
चूँकि वह आज खेलने नहीं आएगा चूँकि उसके घर में कोई नहीं है।
हालाँकि मैं तुम्हारी बात नहीं मानूँगा हालाँकि तुम ठीक कह रहे हो।
धन्यवाद 🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
नमस्कार 🙏🙏
आशा है आप स्वस्थ, मंगल, खु़श होगें। आपका बहुत बहुत आभार आप हमारे ब्लाॅग पर आये। उम्मीद है हमारे ब्लॉग पर आकर खुशी और संतोष मिला है और आप जो जानकारी प्राप्त करना चाहते थे वो जानकारी आपको प्राप्त हुई है।
अगर हमारे ब्लाॅग पर आपको कुछ कमी मिली है तो आप हमें जरूर बताये ताकि हम अपनी कमी को पूरा कर सके।
आपका दिन मंगलमय हो।