ईश्वर की मूर्ति

ईश्‍वर की मूर्ति प्रतापनारायण मिश्र वास्‍तव में ईश्‍वर की मूर्ति प्रेम है, पर वह अनिर्वचनीय, मूकास्‍वादनवत्, परमानंदमय होने के कारण लिखने वा कहने में नहीं आ सकता, केवल अनुभव का विषय है। अत: उसके वर्णन का अधिकार हमको क्या किसी को भी नहीं है। कह सकते हैं तो इतना ही कह सकते हैं कि हृदय मंदिर को शुद्ध करके उसकी स्‍थापना के योग्‍य बनाइए और प्रेम दृष्टि से दर्शन कीजिए तो आप ही विदित हो जाएगा कि वह कैसी सुंदर और मनोहर मूर्ति है। पर यत: यह कार्य सहज एवं शीघ्र प्राप्‍य नहीं है। इससे हमारे पूर्व पुरुषों ने ध्‍यान धारण इत्‍यादि साधन नियत कर रक्‍खे हैं जिनका अभ्‍यास करते रहने से उसके दर्शन में सहारा मिलता है। किंतु है यह भी बड़े ही भारी मस्तिष्‍कमानों का साध्‍य। साधारण लोगों से इसका होना भी कठिन है। विशेषत: जिन मतवादियों का मन भगवान् के स्‍मरण में अभ्‍यस्‍त नहीं है, वे जब आँखें मूँद के बैठते हैं तब अंधकार के अतिरिक्‍त कुछ नहीं देख सकते और उस समय यदि घर गृहस्‍थी आदि का ध्‍यान न भी करैं तौ भी अपनी श्रेष्‍ठता और अन्‍य प्रथावलंबियों की तुच्‍छता का विचार करते होंगे अथवा अपनी रक्षा वा मनोरथ सिद्धि इत्‍य...

हिंदी रचना पर आधारित फिल्में

हिंदी रचना पर आधारित फिल्में 



1. फिल्म ‘तीसरी कसम’ कहानी ‘तीसरी कसम’ पर आधारित है कहानीकार ‘फणीश्वर नाथ रेणु’ है 

2. फिल्म ‘चरणदास चोर’ कहानी ‘चरणदास चोर’ पर आधारित है कहानीकार ‘विजयदान देथा’ है

3. फिल्म ‘पहेली’ कहानी ‘दुविधा’ पर आधारित है कहानीकार ‘विजयदान देथा' है 

4. फिल्म ‘वीर जारा’ उपन्यास ‘पेशावर एक्सप्रेस’ पर आधारित है उपन्यासकार ‘कृष्न चंद्र’ है

5. फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कहानी’ उपन्यास ‘पिंजर’ पर आधारित है उपन्यासकार ‘अमृता प्रीतम’ है 

6. फिल्म ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ उपन्यास ‘ज़िंदगीनामा’ पर आधारित है उपन्यासकार ‘कृष्णा सोबती’ है।

7. फिल्म ‘हिना’ कहानी ‘मलबे का मालिक’ पर आधारित है कहानीकार ‘मोहन राकेश’ है ।

8. फिल्म  ‘नदिया के पार' उपन्यास ‘कोहबर की शर्त’ पर आधारित है उपन्यास के रचनाकार केशव प्रसाद मिश्र है। 
9. फिल्म ‘जीना यहाँ’ कहानी ‘एखाने आकाश नाई’ पर आधारित है कहानीकार ‘मन्नू भण्डारी' है।

10. फिल्म ‘खामोश पानी’ उपन्यास ‘झूठा सच’ पर आधारित है उपन्यासकार ‘यशपाल' है। 

11. फिल्म ‘मम्मो’ कहानी ‘टोबा टेक सिंह’ पर आधारित है कहानीकार ‘मन्टो’ है।

12. फिल्म ‘1947 अर्थ' उपन्यास ‘तमस’ पर आधारित है उपन्यासकार ‘भीष्म साहनी’ है।

13. फिल्म ‘रजनी गंधा’ कहानी ‘यही सच है’ कहानी पर आधारित है कहानीकार ‘मन्नू भण्डारी’ है।

14. फिल्म ‘उसने कहा था’ कहानी'उसने कहा था' पर आधारित है कहानीकार चंद्रधर ‘शर्मा गुलेरी’ है ।



धन्यवाद 🙏

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशंभू के चिट्ठे (निबंध), बालमुकुंद गुप्त

ईदगाह (प्रेमचंद)

मेरे राम का मुकुट भीग रहा है

निराशावादी (कविता)